Rafique Khan
चाहत और राजनीति दो ऐसे शब्द है, यह जो ना करवाए, वह कम है और कुछ भी करने को मजबूर कर सकते हैं। कटनी के विजय राघवगढ़ क्षेत्र से निर्वाचित करोड़पति विधायक संजय उर्फ संजू पाठक के चाय बनाने वाला वायरल वीडियो भी इसी से जुड़ा है। एक तो वह राजनेता है और दूसरा कड़कड़ाती ठंड के बीच वह अपने सबसे चहेते बड़े भाई रूपी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ थे तो भला कैसे अपनी मोहब्बत का इजहार ना करते। जब आधी रात के लगभग यह लोग एक ढाबे पर रुके तो विधायक संजू पाठक ने खुद ही चाय बनाना, छानना और कप में भरकर पिलाना सबसे ज्यादा मुनासिब समझा।
दरअसल संजय पाठक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक ढाबे पर चाय बनाते दिख रहे हैं। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर से कटनी हुए पन्ना जा रहे थे। इसी दौरान कटनी जिले के खड़ौला गांव स्थित एक ढाबे में सभी चाय पीने के लिए रुक गए। जहां विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने ढाबे में खुद ही चाय बनाई और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कटनी जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, विधायक प्रणय पांडे, शशांक श्रीवास्तव, सुरेश सोनी सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता को चाय पिलाई। संजय पाठक की गिनती प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में होती है। फिलहाल वह दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं।