Rafique Khan
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सेंट्रल जेल में एक प्रहरी तंबाकू अंदर ले जा रहा था। जब चेकिंग स्टाफ के हाथों जेल प्रहरी पकड़ा गया तो उसने दबाव बनाने के लिए आत्महत्या की कोशिश की। काफी देर तक तमाशा चलता रहा और बाद में जेल अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया। गौरतलब है कि जेल में मादक पदार्थ को पहुंचने में जेल प्रहरियों की भूमिका हमेशा सामने आती रही है। सेंट्रल जेल इंदौर में भी इसी तरह का कारनामा रंगे हाथों पकड़ा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सेंट्रल जेल के एक प्रहरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। एक अन्य प्रहरी ने उसे तंबाकू ले जाते पकड़ लिया था। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने आरोपित प्रहरी को निलंबित कर दिया है। जेल अधीक्षक के मुताबिक, जेल प्रहरी दिलीप तंबाकू लेकर जेल में जाने की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर पदस्थ प्रहरी ने तलाशी ली तो बचने की कोशिश की। सख्ती से जांच करने पर दिलीप के पास तंबाकू के 10 पैकेट मिले।गलती पकड़ाने पर प्रहरी दिलीप ने मफलर से फांसी लगाने की कोशिश की।