TC और यात्री में जमकर हुई मारपीट, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हाथ छोड़ने के बदले यात्री ने चांटा मारा तो प्लेटफार्म पर गिर गया TC - khabarupdateindia

खबरे

TC और यात्री में जमकर हुई मारपीट, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हाथ छोड़ने के बदले यात्री ने चांटा मारा तो प्लेटफार्म पर गिर गया TC





Rafique Khan


स्टेशन पर टिकट चेकर और एक यात्री के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी बात को लेकर यात्री और टिकट चेकर के बीच कहा सुनी हो रही है। इसी बीच टिकट चेकर यात्री पर हाथ छोड़ देता है। इसके बदले में यात्री भी चांटा जड़ता है और फिर टिकट कलेक्टर वहीं प्लेटफार्म पर गिर जाता है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जीआरपी तक भी यह वीडियो पहुंचा है लेकिन यात्री और टिकट चेकर की तरफ से कोई शिकायत कहीं दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल रेल प्रबंधन भी इस मामले को संज्ञान में लेकर अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहा है।




इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यात्री टीसी से उलझ जाता है और मारपीट शुरू कर देता है। इसके जवाब में रेलवे के स्टाफ सहित प्लेटफार्म पर मौजूद लोग टीसी के समर्थन में आ जाते हैं जो यात्री के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर देते हैं । ये वीडियो कब का है? इसकी पुख्ता जानकारी इसलिए नहीं है क्योंकि मारपीट के इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है। जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है की प्लेटफार्म में यात्री और टीसी से मारपीट का वीडियो जरूर सामने आया है लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि अगर इस मामले में शिकायत आती है तो मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।