Rafique Khan
सुरक्षा के लिए तमाम एजेंसियों और व्यवस्थाओं के बावजूद अब ट्रेनों में भी संगीन वारदातों का घटित होना आम सा होता जा रहा है। बीती देर रात में सतना - कटनी रेल खंड पर जिस तरह की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, उसे सुनकर हर कोई एक बार सोचने को मजबूर होगा। रेल यात्रा को हर दृष्टिकोण से सुरक्षित माना जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस पर दाग लगना शुरू हो गया है। कटनी से सतना के बीच चलती ट्रेन में देर रात एक महिला के साथ रेप की घटना हो जाती है, इतना ही नहीं रेप के बाद आरोपी उसे महिला को सतना स्टेशन पर फेंक देता है तथा गेट बंद करने के बाद खुद को टॉयलेट में कैद कर लेता है। मौके पर जीआरपी पहुंचती जरूर है लेकिन वह ट्रेन की बोगी का गेट तक नहीं खुला पाती है। जीआरपी का यह प्रयास कितना शर्मनाक और कितना चिंताजनक होना चाहिए, यह समझ जा सकता है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सतना से रवाना होने के बाद ट्रेन को रीवा से पहले बगहाई में रुकवाया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था। उसे गेट तोड़कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोप कमलेश कुशवाहा उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। उसे कटनी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। बताया जाता है कि जिस ट्रेन में यह वारदात हुई वह विधानसभा चुनाव कराने आई पुलिस फोर्स के लिए चलाई गई थी। ट्रेन खाली थी और कटनी की तरफ से लौट रही थी। पकरिया स्टेशन पर ट्रेन काफी देर खड़ी रही। इसी बीच महिला ट्रेन में चढ़ी थी, तभी आरोपी ने उसे दबोच लिया।
पहले मारपीट की फिर जबरदस्ती
पीड़ित ने जीआरपी के पास पहुंचने के बाद अपने बयान में कहा कि मुझे उचहेरा जाना था। ट्रेन पकड़ने के लिए पकरिया स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर घूम रही थी, तभी वहां इस ट्रेन को खड़ा देखा, फिर पता चला कि ये उचहेरा से होते हुए जा रही है। ट्रेन खाली थी तो मैं उसमें चढ़ गई। ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर खड़ी रही, तब मैं टॉयलेट गई। वहां पीछे से वो आ गया। वो कौन था, मैं देख नहीं पाई। उसने मुझे अपने साथ टॉयलेट में बंद कर लिया। इतने में ट्रेन चलने लगी। उसने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर जबरदस्ती करने लगा। मैं चिल्लाई पर वहां सुनने वाला कोई नहीं था। उसने मेरे साथ रेप किया। फिर सतना स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मुझे ट्रेन से बाहर फेंककर गेट बंद कर लिया।