Rafique Khan
इंदौरी मिल्खा, इंदौर की रनिंग मशीन, ...जैसे कई नामो से पहचाने जाने वाले एक सामान्य चाय वाले के बेटे कार्तिक जोशी रामलला के दर्शन करने के लिए 1008 किलोमीटर दौड़ते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। उनका यह सफर 5 जनवरी को इंदौर से शुरू होगा और वह 14 दिन तक दौड़ते हुए 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। कार्तिक जोशी अपने इस सफर की शुरुआत रणजीत हनुमान मंदिर से सुबह 8:00 बजे शुरू करेंगे। कार्तिक जोशी का मानना है कि इस श्रद्धामई दौड़ से समाज को धर्म के रास्ते से फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने तक की मंजिल आसान हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार इंदौर के कार्तिक जोशी इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर हैं जो कई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल कर इंदौर का नाम रोशन कर चुके हैं। कार्तिक फिटनेस के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं। वे बहुत कम उम्र में कई वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। दौड़ रणजीत हनुमान मंदिर से शुरू होगी और फिर महूनाका, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जेल रोड, मरीमाता, बाणगंगा होते हुए उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, ऐठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए श्री राम मंदिर अयोध्या पहुंचेगें।
साइकिलिस्ट नीरज याग्निक को मानते हैं आदर्श
कार्तिक ने कहा कि मेरे प्रेरणा स्त्रोत साइकिलिस्ट नीरज याग्निक हैं, जो 2020 में साइकिल से 960 किलोमीटर 11 किलो की चांदी की शीला लेकर अयोध्या गए थे। नीरज इंदौर में फिटनेस के लिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और साइकिलिंग के कई इवेंट आयोजित करते हैं।