नेताजी को नहीं मिला खुद का भी वोट, आश्चर्यचकित बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया EVM सेट थी - khabarupdateindia

खबरे

नेताजी को नहीं मिला खुद का भी वोट, आश्चर्यचकित बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया EVM सेट थी




Rafique Khan


विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक रोचक मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ राज्य के कुरूद विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उसे खुद का ही वोट नहीं मिला। परिवार के अन्य सदस्य अगर उसके पक्ष में वोट ना भी करते तो उसे कम से काम खुद का तो एक वोट मिलना था लेकिन मतगणना के दौरान बूथ में उसे शून्य उसके वोटो उसे एक भी वोट नहीं मिला यानी कि उसे शून्य हासिल हुआ।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल का आरोप है कि उसे खुद का वोट नहीं मिला है। ईवीएम में सेटिंग की गई है। जिले की कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने ईवीएम में सेटिंग का आरोप लगाया है और फिर से चुनाव करवाने के लिए आवाज उठाई।कुरूद के बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल ने बताया कि जिस पोलिंग बूथ में वे वोटर हैं, जिस राउंड में उस पोलिंग बूथ के मतों की गणना हुई। उस बूथ में उसे शून्य वोट मिला। लालचंद ने बताया कि उसके घर में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने उनके पक्ष में वोट किया था. वह वोट उसे नहीं मिला. ईवीएम में सेटिंग के चलते खुद का वोट भी उन्हें नहीं मिला।धमतरी के बसपा प्रत्याशी घनाराम साहू ने कहा कि मैं मतगणना से संतुष्ट नहीं हूं1 कुरुद में बसपा प्रत्याशी को खुद का वोट नहीं मिला है। इससे आशंका है कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग की गई है कि अन्य पार्टियों के वोट भाजपा में बंट गए। इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे. शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले की जांच की मांग करेंगे।