Rafique Khan
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक युवति से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को बड़ी भीड़ ने घर में घुसकर उठाया और खींचकर बाहर ले आए। इसके बाद डंडों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मामले में करीब आठ लोगों को चिन्हित कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एहतियातन इलाके में काफी बल तैनात भी कर दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दतिया जिले के ग्राम कुलेथ में यह घटना रविवार देर रात की है। लांच थाना पुलिस के मुताबिक 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक युवक जिस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ग्राम कुलेथ के कुछ लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। उस युवक को घर से खींचकर ले गए और लाठी और डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो पाई है।