डॉग को सरेआम भूनते रहे लोग, राजधानी भोपाल के वोट क्लब में जिसने भी देखा सिहर उठा - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

डॉग को सरेआम भूनते रहे लोग, राजधानी भोपाल के वोट क्लब में जिसने भी देखा सिहर उठा


kutta

Rafique Khan

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को सरेआम डॉग को भूनते हुए देखकर लोग सिहर उठे। लोगों से यह नजारा देखा नहीं गया और वे तरह-तरह की चर्चाएं इसे लेकर करते रहे। वोट क्लब में लोग अप टू डेट वेशभूषा में उपस्थित होकर इस कृत्य को अंजाम दे रहे थे।


दरअसल मामला यह है कि 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में PETA कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस के मौके पर इन कार्यकर्ताओं ने आग पर डॉग भूना। इस प्रदर्शन के माध्यम से देश दुनिया में फैल रहे मांसाहार को रोकने की संदेश दिया तथा लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया। पेटा इंडिया के अयान अली के अनुसार मुर्गी, बकरी, गाय हो या डॉग, सभी जानवरों के दर्द सहने की क्षमता समान है। कई लोगों को डॉग का मांस खाने में घिन लगती है जबकि वे अन्य जानवरों का मांस खुशी खुशी खाते हैं। हम सभी लोगों को जानवरों को अपनी थाली से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।



Contact Form

Name

Email *

Message *