Rafique Khan
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर बाइक में इतनी तेजी से लगी कि तीनों सवार कई फुट ऊपर उछलते हुए दूर जा गिरे।
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। स्टेट हाईवे क्रमांक 44 पर एक ट्रक और बाइक टकरा गए। ट्रक की टक्कर से बाइक चकनाचूर हो गई। इधर बाइक सवार तीनों लोग लहूलुहान हो गए। हाईवे पर यह हादसा मध्यान्ह करीब 2 बजे हुआ।
बताया जाता है कि इस हादसे में दो सगे भाइयों की भी मौत हुई है। पुलिस के अनुसार 40 साल के संतलाल धुर्वे और 35 साल के लक्ष्मण धुर्वे सगे भाई थे जिन्होंने इस हादसे में जान गंवा दी। दोनों भाई लखनवाडा थाना क्षेत्र के पांजरा गांव में रहते थे। इन दोनों के अलावा हादसे में छपाराखुर्द के निवासी 50 साल के सीताराम उइके की भी मौत हो गई।