PWD का इंजीनियर 15 हज़ार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ग्वालियर में की कार्रवाई, मांग रहा था 25% कमीशन - khabarupdateindia

खबरे

PWD का इंजीनियर 15 हज़ार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ग्वालियर में की कार्रवाई, मांग रहा था 25% कमीशन

 


Rafique Khan

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत 25% कमीशन के रूप में ली जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई के साथ ही उसके अन्य ठिकानों पर भी जांच पड़ताल कर रहा है। संभवत: आय से अधिक संपत्ति का भी खुलासा इस मामले में किया जा सकता है।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि पीडब्लूडी के एई पीके गुप्ता को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उसे लोकायुक्त ने ठेकेदार मोहन बैस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम को पकड़ा। एई गुप्ता ने ठेकेदार से 70 हजार रुपए मांगे थे।मंगलवार को जैसे ही ठेकेदार बैस ने AE गुप्ता को दफ्तर में 15 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त की टीम आ धमकी और AE को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे पूछताछ की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ठेकेदार मोहन बैस ने AE गुप्ता द्वारा बार-बार रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। ठेकेदार का रेनोवेशन के काम का बिल AE गुप्ता ने रोक रखा था। बिल क्लियर करने के एवज में एई 25 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। बाद में कुल 70 हजार रुपए में सौदा पटा जिसके बाद ठेकेदार ने 55 हजार रुपए दे दिए।