किसकी बन रही है मध्य प्रदेश में नई सरकार : स्टांप पेपर पर लिखा पड़ी के साथ लगाई जा रही शर्त - khabarupdateindia

खबरे

किसकी बन रही है मध्य प्रदेश में नई सरकार : स्टांप पेपर पर लिखा पड़ी के साथ लगाई जा रही शर्त




Rafique Khan


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक से एक रोचक मामले सामने आ रहे हैं। इन दिनों एक स्टांप पेपर वायरल हुआ है, जिसमें बाकायदा हार-जीत और प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है, को लेकर स्टांप पेपर पर शर्त लगाई गई है। यह स्टांप पेपर हर्राई का है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह हराई है? किस जिले के अंतर्गत 
है

जानकारी के अनुसार स्टांप पेपर पर सात लोगों ने लिखा - पढ़ी की है। जिसमें नीरज मालवीय तथा धनीराम भलावी के बीच₹100000 की शर्त लगाई गई है और किसी अमित पांडे को पैसों के लेनदेन के लिए मुख्य जिम्मेदार तय किया गया है। खबर के साथ स्टांप पेपर की फोटो में वर्णित इबारत को देखिए।