Rafique Khan
मध्य प्रदेश के खरगोन जिला अंतर्गत बड़वाह स्थित एक नहर में अचानक अनियंत्रित होकर कार जा गिरी। घटना में मां और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार चला रहे परिवार के मुखिया की जान लोगों की मदद से बचा ली गई। यह परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ह्रदय विदारक घटना खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वाह में घटी है। जामनिया में रहने वाले आकाश ठाकुर अपनी पत्नी और बेटी को अपनी कार से ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान बड़वाह में पंचवटी होटल के सामने कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। चालक पति किसी तरह दरवाजा खोलकर पानी में तैरते हुए बाहर आ गया लेकिन उसकी पत्नी और बेटी कार में ही फंसे रह गए। उसने कुछ देर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकालने की भी प्रयास किया लेकिन वो असफल रहा। कुछ लोगों ने पानी में उतरकर कार को बहने से रोकने के लिए रस्सी भी बांधी, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते रस्सी भी टूट गई, जिससे कार में पानी भर गया और डूबने से दोनों मां-बेटी की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी और गोताखोर मौके पर पहुंचे। तब तक कार घटनास्थल से करीब 100 मीटर तक आगे बह चुकी थी। इसके बाद गोताखोरों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।