Rafique Khan
रविवार को हरियाणा तथा असम में दो अलग-अलग वक्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा में तड़के 4:00 बजे और असम में सुबह 7:36 पर भूकंप आने की खबर नेशनल सेंटर पर सीस्मोलॉजी के जरिए मिली है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को सुबह 4:00 बजे 3 मेग्नीट्यूड का भूकंप हरियाणा में आया। जिसका लोकेशन सोनीपत से 5 किलोमीटर गहराई और 76.97 लंबाई बताई गई है। यह भूकंप हरियाणा के विभिन्न शहरों में महसूस किया गया। भूकंप से हुई जान माल आदि की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा रविवार को ही सुबह 7:36 पर असम में भी भूकंप के झटके आए। जिसका लोकेशन दारांग बताया जाता है। यहां गहराई 22 किलोमीटर तथा लंबाई 92 किलोमीटर बताई गई है। असम में आए भूकंप की तीव्रता भी 3 मेग्नीट्यूड रही है। गौरतलब है कि 24 नवंबर को मारियाना आइसलैंड में भी 6.6 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था।