Accident : बोलेरो और बस में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर 7 की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल, 6 गंभीर घायलों को भेजा गया प्रयागराज - khabarupdateindia

खबरे

Accident : बोलेरो और बस में हुई जोरदार टक्कर, मौके पर 7 की मौत, दर्जन से ज्यादा घायल, 6 गंभीर घायलों को भेजा गया प्रयागराज





 Rafique Khan

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रहने वाला एक परिवार प्रयागराज से लौट रहा था, तभी उनका बोलेरो वाहन झांसी - मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा क्षेत्र में बगरेही गांव के पास रोडवेज की जन रथ बस से टकरा गया। टक्कर दोनों वाहनों के बीच भीषण थी और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है। घटना के बाद अन्य घायलों को निकट की अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पन्ना जिले में अजयगढ़ क्षेत्र के लाइचा निवासी 35 वर्षीय प्रताप पटेल, पत्नी अशोका, बेटी आकांक्षा, बेटे सनद, पिता आनंदी पटेल, बहन रामाबाई के साथ उन्हीं के गांव की सुनैना, उनका बेटा दीपक, हनुमतपुर निवासी भूरा पटेल और बांदा निवासी जगदीश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा को लेकर प्रयागराज दर्शन-पूजन के लिए गए थे। लौटते वक्त जिले में हादसा हो गया। बस और बोलेरो की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर पहुंचे। बोलेरो बस के बायीं ओर घुसी थी और उसके परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे सभी 11 लोगों को बाहर निकाल कर सीएचसी रामनगर और उसके बाद जिला अस्पताल भेजा। बोलेरो मालिक प्रताप पटेल व उनके पिता आनंदी पटेल, पत्नी अशोका, बेटी आकांक्षा, बेटे सनद के साथ बहन रामाबाई और जगदीश कुशवाहा ने दम तोड़ दिया। सुनैना, दीपक, भूरा पटेल और अरविंद कुशवाहा को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय के मुताबिक दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी, आसपास के लोग ने चालक के झपकी लगने की बात कही है।