विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में रिकार्ड मतदान, जबलपुर में डाले गए 75.39 फीसदी वोट, प्रदेश में कई जगह हुई फायरिंग व मारपीट की घटनाएं - khabarupdateindia

खबरे

विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में रिकार्ड मतदान, जबलपुर में डाले गए 75.39 फीसदी वोट, प्रदेश में कई जगह हुई फायरिंग व मारपीट की घटनाएं







RAFIQUE KHAN



मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड मतदान हुआ। प्रदेश का औसत मतदान 76% के लगभग होने के आंकड़े फिलहाल रिटर्निंग ऑफिसर्स के पास पहुंचे हैं।जबलपुर में मतदान का प्रतिशत लगभग  75.39 फीसदी बताया जा रहा है। वही हिंसा की शुरुआत बुंदेलखंड के छतरपुर से शुरू हुई, जहां एक हत्या और कांग्रेस प्रत्याशी पर कातिलाना हमले के बाद चंबल के मुरैना, लहार, दिमनी और मालवा में अनेक घटनाएं सामने आई हैं।शुक्रवार की शाम को जबलपुर भी उपद्रव से अछूता नहीं रह पाया। यहां पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भानतालिया तथा घमापुर इलाके में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच जमकर टकराव हुआ। इस दौरान फायरिंग व बम बाजी की भी खबर है, लेकिन पुलिस ने इन मामलो को फिलहाल स्पष्ट नहीं किया है।

परिसीमन के बाद हुए विधानसभा चुनावों यानी वर्ष 2008 में 69.52 प्रतिशत, वर्ष 2013 में 72.69 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। बालाघाट जिले के सोनेवानी मतदान केंद्र में सबसे कम 42 मतदाता हैं। यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह साढ़े पांच बजे 64,626 मतदान केंद्रों पर माकपोल हुआ, इसके बाद सात बजे से मतदान की शुरुआत हुई। शिवराज, कमल नाथ व तीन केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद1छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ही गाड़ी से कुचलकर कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या का मामला सामने आया। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को सलमान की मौत का जिम्मेदार बताया। अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिमनी में पोलिंग बूथ पर विवाद

मुरैना में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र दिमनी के मिरघान पोलिंग बूथ पर दो गुटों में विवाद में दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार फायरिंग भी हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गोली चलने की घटना से इन्कार किया। भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डा. गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया के गांव मानहढ़ में भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को कुछ लोगों ने घेर लिया। पथराव में राकेश शुक्ला को हल्की चोट भी आई। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए उनके गार्ड को गोली भी चलानी पड़ी।
 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई

विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने लाठी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। एकलव्य के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। नक्सल प्रभावित जिलों में तीन बजे तक हुआ मतदान प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मंडला और डिंडौरी के छह विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराया गया।

यहां हुआ सर्वाधिक मतदान

बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र में 80.38 प्रतिशत मतदान रहा, जो पिछले चुनाव में 80.72 था। इसी तरह लांजी में 75.07 प्रतिशत मतदाताओं वोट डाला जबकि 2018 में यह 81.78 प्रतिशत था। परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत मतदान हुआ। यहा पिछली बार 82.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंडला जिले के बिछिया में 73.11, मंडला में 71.76 और डिंडौरी जिले में 78.31 प्रतिशत मतदान रहा। यहां वर्ष 2018 में क्रमश: 78.56, 78.90 और 80.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।


 जबलपुर जिले में  लगभग 74.90 प्रतिशत मतदान 

* पाटन - 78.35 प्रतिशत
* बरगी -  78.64 प्रतिशत
* जबलपुर पूर्व - 66.73 प्रतिशत
* जबलपुर उत्तर - 72.12 प्रतिशत
* जबलपुर केंट - 68.19 प्रतिशत
* जबलपुर पश्चिम - 71.66 प्रतिशत
* पनागर - 76.87 प्रतिशत
* सिहोरा - 80.09 प्रतिशत


- जबलपुर - विधानसभा के जबलपुर जिले में आज हुये मतदान में कुल 74.90 फीसदी मतदान हुआ है । जिले में 73.71 प्रतिशत महिला तथा 76.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

- विधानसभा क्षेत्र पाटन में कुल 78.35 प्रतिशत मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 77.82 प्रतिशत महिला और 78.84 प्रतिशत पुरुष  मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

- विधानसभा क्षेत्र बरगी में 80.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । यहां 79.74 प्रतिशत महिला और 81.51 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।

- जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.32 फीसदी मतदान हुआ है । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.21 प्रतिशत महिला और 71.38 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।

- विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में 72.10 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ 69.40 महिलाओं और 74.75 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

- विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में कुल 68.19 फीसदी मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.32 प्रतिशत महिला और 69.63 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।

- विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 71.66 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.33 फीसदी तथा पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.91फीसदी रहा ।

- विधानसभा क्षेत्र पनागर में कुल 76.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया । यहाँ 75.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 78.05 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया ।

- विधानसभा क्षेत्र में कुल 80.05 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहाँ महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.29 एवं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.81 प्रतिशत रहा ।

- सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 80.05 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहाँ महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.29 एवं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.81 प्रतिशत रहा ।

- यह अंतिम नहीं है । इसमें सभी मतदान दलों की वापसी और मतपत्र लेखा के मिलान के बाद मामूली सा अंतर आ सकता है । शनिवार को मतदान की अंतिम स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । डाक मतपत्र से हुआ मतदान भी इसमें शामिल नहीं है ।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा के लिए मध्य प्रदेश में अति उत्साह है। प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पद के लिए कोई लालसा कभी नहीं की। मुझे जो दायित्व पार्टी देगी उसको पूरा करूंगा।  



पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव सत्ता का नहीं सच्चाई का है। अंत में जीत सच्चाई की होगी। मैं शिवराज सिंह चौहान या विष्णु दत्त शर्मा नहीं हूं जो यह बता दूं कि इतनी सीटें आ रही हैं। यह मतदाता तय करेंगे।