सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत राय का निधन, बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा - khabarupdateindia

खबरे

सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत राय का निधन, बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा




RAFIQUE KHAN


सहारा परिवार के मुखिया तथा भारत के मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत राय सहारा का मंगलवार को देर रात मुंबई में निधन हो गया। वे कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। सहारा समय प्रमुख श्री राय का पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ ले जाया जाएगा। जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के उपरांत पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।

सहारा इंड‍िया की तरफ से बताया गया क‍ि सुब्रत रॉय सहारा को मेटास्टैटिक स्‍ट्रोक, हाई ब्‍लड प्रेशर और डायब‍िटीज की समस्‍याओं थी। कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया। वे 12 नवंबर से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती थे।

वह जमानत पर बाहर थे

पटना हाईकोर्ट में सहारा इंडिया के खिलाफ लोगों के पैसों का कई सालों से भुगतान नहीं करने का एक मामला चल रहा है। इस केस में पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। साथ ही उनके खिलाफ आगे किसी तरह की कार्रवाई को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। सुब्रत रॉय के खिलाफ इसी तरह का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहले से चल रहा है। वह जमानत पर बाहर थे। वहीं, निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर सहारा इंडिया का दावा है कि वह सारी रकम सेबी के पास जमा करा चुके हैं।

पत्नी स्वपना से मुलाकात कोलकाता में हुई थी

सुब्रत राय10 जून, 1948 को अररिया, बिहार में जन्मे थे। उनके पिता का नाम सुधीर चंद्र रॉय और माता का नाम छवि है। उनकी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल से हुई थी। इसेक बाद गोरखपुर के गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी। सुब्रत राय की उनकी पत्नी स्वपना से मुलाकात कोलकाता में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी

बेटों की शादी पर खर्च किए थे 500 करोड़ 

सुब्रत रॉय के दो बेटे शुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। 2004 में सुब्रत रॉय ने अपने दोनों बेटों की शादी लखनऊ के एक स्टेडियम में की थी जिसपर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस शादी में सियासी, ग्लैमर, खेल और कारोबारी जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, अनिल अंबानी और मुलायम सिंह जैसी हस्तियां इसमें शामिल हुई थी।