प्रधानमंत्री मोदी दमोह पहुंचे, कहा - हमें गर्व है पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज, बोले - वे रिमोट से चल रहे हैं - khabarupdateindia

खबरे

प्रधानमंत्री मोदी दमोह पहुंचे, कहा - हमें गर्व है पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज, बोले - वे रिमोट से चल रहे हैं





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे। मोदी ने यहां कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं, हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंजे करते हुए उन्होंने कहा कि वह रिमोट से चल रहे हैं। पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी रिमोट से चलते थे। मोदी ने कांग्रेस को गर्ने की जमकर कोशिश की।

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 
ने संसदीय क्षेत्र के 8 भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा-मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। ये मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा। हमारे गारंटी खजाने लुटाने की नहीं होती, बल्कि हमारी गारंटी देश को ऑन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है। 

गरीब को भूखा सोने नही दूँगा

पहली बार मतदान करने वाले वोटर आने वाले 25 वर्ष आपके के हैं14 करोड़ लोगों के घर बनाए। ढाई करोड़ परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिया। गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज कराया। कोरोना काल में मुफ्त में वेक्सीन लगाई।मुफ्त में राशन दिया व दे रहा। किसी गरीब को भूखा सोने नही दूँगा। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम शुरू किया। अब आने वाले 5 वर्षों तक मुफ्त में अनाज देने का निर्णय लिया। कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी1

34 वर्षों उपरांत 
प्रधानमंत्री का आगमन

यह पहला अवसर जब 34 वर्षों उपरांत दमोह में किसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ है। इसके पूर्व वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए दमोह आए थे।