पूर्व
विधानसभा चुनाव की टिकटों की घोषणा, नामांकन पत्रों की दाखिली और वापसी के बाद भी रूठे हुए का हमला अपनी पार्टियों पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके प्रेमचंद गुड्डू ने इसी सबके चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रेषित किए गए इस्तीफा में उन्होंने कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह पर टिकटों के बंटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
इस्तीफे में गुड्डू ने पार्टी में पट्ठावाद का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कही गई थी और कांग्रेस के पक्ष में माहैाल था, इस माहौल का लाभ उठाने के लिए कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के समर्थकों को ही टिकट दिया गया। जबकि जीतने वाले चेहरों को नजरअंदाज कर दिया। गुड्डू रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। वे यहां से विधायक भी रहे हैं।