मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की एक खबर इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू तोमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मीनिंग कारोबारी से करोड़ों रुपए के लेनदेन की बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो को ऐन विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस भी अच्छी तरह भुनाने की जुगत में लगी हुई है।
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू तोमर) का बताया जा रहा कथित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो अपलोड किया है। बबेले ने उस पर लिखा- ‘ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या फिर गोरे धन की, जांच कर स्पष्ट करें।’
पुलिस अधीक्षक को भेजा आवेदन
देवेंद्र तोमर के नाम से मुरैना के पुलिस अधीक्षक को भेजा आवेदन भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। पत्र में कहा गया है कि बहुप्रसारित वीडियो में उनके द्वारा लेनदेन बताकर दुष्प्रचारित किया जा रहा है। इस कूटरचित वीडियो में एडिटिंग करके मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है। नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार रात को ज्ञात हुआ था कि परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसलिए हमने पुलिस को अपनी ओर से शिकायत दर्ज करवा दी है। कांग्रेस जो सवाल कर रही है उसका जवाब पार्टी द्वारा पृथक से दिया जाएगा।