मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रोड शो कर वापस लौट रहे केंद्रीय मंत्री तथा नरसिंहपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल के काफिले का एक वाहन बाइक से टकरा गया। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर अमरवाड़ा के समीप यह दुर्घटना होना बताई जा रही है। जिसमें एक टीचर निरंजन चंद्रवंशी (35) की मौत हो गई तथा तीन बच्चे घायल हुए हैं। घटना के बाद मंत्री का काफिला नरसिंहपुर रवाना हो गया।
हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे हुआ है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हादसे में बाल, बाल बचे, उन्हें अधिक चोट नहीं आई। केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार समाप्त कर मंगलवार को एनएच से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चौपहिया वाहन सड़क के नीचे उतर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में केंद्रीय मंत्री को भी चोट आई है।
एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में
छिंदवाडा रोड शो के बाद नरसिंहपुर लौट रहे प्रहलाद पटेल का काफिला अमरवाड़ा से सींगोड़ी बाइपास पर खाकरा चौरई के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। प्रहलाद पटेल के छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि सामने से गलत दिशा से एक मोटर साइकिल चालक आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी सहित बाइक सवार दो लोग भी घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर एसडीएम सुधीर जैन भी उन्हें देखने पहुंचे।