RAFIQUE KHAN
मध्य प्रदेश के शहडोल में दीपावली की रात दो लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जुआ के पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दो सगे भाइयों ने अपने दो साथियों को चाकू से गोद कर मार डाला। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है और जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दोनों भाई अपने साथियों को पहले डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं और उसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। शहडोल पुलिस ने दरभंगा चौक पर हुए इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई में। इस घटना में श्रीणु लक्ष्मण और रिजवान नामक युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाने के दरभंगा चौक की है। जहां जुआ (घोड़ी) खेल रहे 4 युवकों में झड़प हुई थी। 2 युवक कल्लू और शेखर ने श्रीणु लक्ष्मण और रिजवान को घर से बुलाकर ताबड़ तोड़ चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद जुए के आबाद फड़ और पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी डबल मर्डर की इस घटना और जुए से संबंध को गंभीरता से लेकर जिम्मेदारों को तलब किया।