एचआईवी पीड़ित एक मरीज के साथ मारपीट करने के बाद सुर्खियों में आए डॉक्टर आकाश कौशल ने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की है।घटना के बाद समूचे एम वाई हॉस्पिटल में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई है और डॉक्टरो ने काम बंद कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन यहां भर्ती मरीजों के इलाज के लिए चिंतित हो रहा है।पुलिस व प्रशासन ने भी अस्पताल में डेरा डाल दिया है। जूनियर डाक्टरों ने संभागायुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार एमवाय अस्पताल में एचआइवी पीड़ित के साथ डा. आकाश कौशल ने मारपीट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई, जिसमें अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डा. आनंद अजमेरा को अध्यक्ष और सर्जरी विभाग के डा. अंकित चुरमा और मेडिसिन विभाग के डा. अमन यादव को सदस्य बनाया गया है। तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाना थी। इस बीच मरीज को थप्पड़ मारने वाले डाक्टर को निलंबित कर दिया। समयावधि खत्म होने के बावजूद समिति ने रिपोर्ट नहीं सौंपी। पीड़ित परिवार ने मामले को दबाने का आरोप भी लगाया। सूत्रों के मुताबिक, डाक्टर के खिलाफ कई लोगों ने बयान दर्ज करवाए। जांच चलने से मानसिक रूप से परेशान डाक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश की। डॉक्टर आकाश कौशल को आइसीयू में भर्ती की जानकारी डाक्टरों को पता चलते ही काम बंद कर दिया।