जबलपुरI मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके से फैक्ट्री संचालक तथा 2 महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई थी। गंभीर रूप से घायल जिन 4 महिलाओं को जबलपुर लाया गया था, उनमें से एक की बुधवार तथा दूसरी महिला की गुरुवार को मौत हो गई। इस तरह दमोह ब्लास्ट में अब तक संचालक सहित 5 लोगों की जान जा चुकी है।
गौरतलब है कि दमोह जिले में मंगलवार की दोपहर एक फटाका फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक और दो महिलाओं की मौत हो गई। फैक्ट्री में काम कर रहे 15 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। शहर में जहां पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, वह रिहायशी इलाका है। यहां अभय उर्फ छुट्टन गुप्ता इसका संचालन कर रहा था। दीपावली के त्योहार के चलते पटाखा बनाने का काम चल रहा था। मंगलवार को अभय गुप्ता करीब एक दर्जन मजदूरों के साथ फैक्ट्री में मौजूद था। बारूद की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक के शरीर के आधे हिस्से के चीथड़े उड़ गए। हादसे में शहर के कछियाना मोहल्ला निवासी रिंकी (32) और अपूर्वा (19) की भी मौत हो गई। 4 महिलाए जबलपुर रेफर हुई थी और 6 महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है1 रेफर हुई 4 महिलाओं में रामकली की कल बुधवार को मौत हुई थी और परिजनों के बताए अनुसार विनीता राजपूत उम्र 55 वर्ष निवासी मारुताल की गुरुवार की सुबह मौत की खबर आ रही है1 शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई जबलपुर में पुलिस द्वारा की जा रही है1