कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा वोट नहीं दी तो पत्थर बांधकर डैम में कूद जाऊंगा - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा वोट नहीं दी तो पत्थर बांधकर डैम में कूद जाऊंगा

 




RAFIQUE KHAN


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि 17 नवंबर 2023 जैसे ही नजदीक आ रही है, नेताओं के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं। अपनी जीत को बरकरार रखने या फिर हार की किसी भी संभावना से भयभीत होकर प्रत्याशी एक तरह से आपा खोने लगे हैं। एक नए मामले में राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर का जनसंपर्क अपने आप में एकदम अनूठा लग रहा है। बापू सिंह ने जनसंपर्क के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि अगर उन्हें वोट नहीं मिला और एक भी वोट कहीं और गया तो वह पत्थर बांधकर डैम में कूद जाएंगे।

राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर का चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने लोगों को वोट के लिए धमकी दी है। बापू सिंह तंवर राजगढ़ की कालीपीठ में चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर वे किसी और को वोट देंगे तो वे पत्थर बांधकर मोहनपुरा डैम में कूद जाएंगे। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने गांव में अपने वाहन में खड़े होकर लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें चोर और उनकी जाति को बदनाम करने वालों को वोट नहीं देना चाहिए। वरना मोहनपुरा डैम में पानी भर देंगे और फिर बापू सिंह कभी नहीं मिलेंगे। सभी लोगों को अपनी इज्जत और मान सम्मान बनाए रखना चाहिए। बापू सिंह ने कहा कि – विपक्षी पार्टी ने हमारे नाम को बदनाम करने की बहुत कोशिश की , पोस्टर में गोबर डाला तो ऐसे लोगों को एक भी वोट नहीं देना चाहिए । भाजपा ने अमर सिंह यादव को फिर से मैदान में उतारा है।