कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है, लाडली बहन योजना से परेशान है, सिवनी के घंसौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का तंज - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है, लाडली बहन योजना से परेशान है, सिवनी के घंसौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान का तंज











प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत घंसौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज किए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है कि लाडली बहना योजना क्यों लागू कर दी गई है और मामा चुपके से अकाउंट में क्यों पैसे डाल रहा है। मेरा सीधा कहना है कि चुपके से नहीं डंके की चोट पर पैसा डालूंगा।

घंसौर में मुख्यमंत्री शिवराज बोले चुनाव आयोग में लिखा आए कि मामा कहता है कि चुपके से पैसा डाल दूंगा। ये पैसा रूकवाआ, चुपके से काए को डालेंगे.. डंके की चोट डालेंगे भाई। उन्होंने बहनों से योजना से मिल रहे राशि की जानकारी लेते हुए कहा कि पैसा आत्म विश्वास भी बढ़ाता है और पैसा

बजाग में मुख्यमंत्री बोले- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने जनपद मुख्यालय बजाग पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आई को लाड़ली बहना योजना बंदकर देगी। यहां सभा के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के शहपुरा विधानसभा अंतर्गत मेहेदवानी जनपद के ग्राम कनेरी पहुंचे1अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ के लीलाटोला में सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनों को पैसा मिलने के घर में सम्मान बढ़ा है। कहा कि कमल नाथ हमेशा पैसे के लिये रोते रहते थे।