राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के लिए समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए आलिया ख़ान को राष्ट्रीय अध्यक्ष रंधीर कुमार द्वारा भोपाल जिला सह सचिव महिला विंग के पद पर नियुक्त किया गया है। ब्यूरो संविधान के मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1-993 और अनुच्छेद -1 से 30 तक मानवाधिकारों की सार्वभौमिक गिरावट (यूडीएचआर) के तहत मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए एक टीम के रूप में काम करते हैं।
मानवाधिकार के अलावा बच्चों के अधिकार के महिलाओं के अधिकार ,उपभोक्ता अधिकार ,शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, विकलांगता के अधिकार, बच्चों के संरक्षण, क्राइम कंट्रोल, प्रत्येक के लिए शिक्षा आदि संबंधित विषय में पुलिस या संबंधित शासकीय कार्यालय द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर इसकी जानकारी सह सचिव आलिया को दे सकते हैं1 जिस पर की संज्ञान लेते हुए लिखित शिकायत प्राप्त होने पर भोपाल महिला विंग की सह सचिव आलिया के पास अधिकार होगा कि वह पुलिस तथा संबंधित शासकीय विभाग से शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकती है।