9वीं मंजिल से छलांग लगाते वक्त भजन सुनती रही एडिशनल डीसीपी दंपति की बेटी, पुलिस जांच के दौरान सामने आए कई नए तथ्य, भोपाल का चर्चित मामला - khabarupdateindia

खबरे

9वीं मंजिल से छलांग लगाते वक्त भजन सुनती रही एडिशनल डीसीपी दंपति की बेटी, पुलिस जांच के दौरान सामने आए कई नए तथ्य, भोपाल का चर्चित मामला


 



RAFIQUE KHAN

मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर एडिशनल डीसीपी दंपति के भोपाल स्थित आवास से उनकी ही बेटी द्वारा 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान देने के मामले में कई नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला है कि जिस वक्त घटना घटित हुई, उस दौरान एडिशनल डीसीपी दंपति की बेटी भजन सुन रही थी। भोपाल के इस चर्चित मामले में अभी जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर तो यह स्पष्ट हो गया है कि बेटी ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी लेकिन फिलहाल पुलिस अन्य विभिन्न कोणों पर पड़ताल के बाद ही मामले की इति श्री करेगी।

गौरतलब है कि गुरुवार 16 नवंबर की रात यह वारदात घटित हुई थी,
घटना शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित की है। यहां मृतका छात्रा के रिश्तेदार रहते हैं। छात्रा चार इमली स्थित अपने घर से गुरुवार रात करीब पौने नौ बजे अपनी दादी को यह बताकर निकली थी कि वह नानी के घर जा रही है। वह बिल्डिंग में नानी के घर पहुंची थी, लेकिन वहां उसको नानी नहीं मिलीं। इसके बाद पता नहीं उसे क्या सूझा कि वह एक मंजिल और चढ़कर नौवीं मंजिला पर गई और वहां से नीचे कूद गई। घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी मौके पर पहुंचे 
थे। 

9:31 बजे कूदी लिफ्ट के किनारे वाली खिड़की से 

कमला नगर पुलिस के मुताबिक महती दीक्षित अपने माता-पिता के साथ 4 इमली, भोपाल में रहती थी। उनके पिता एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित हैं और मां शालिनी दीक्षित एडिशनल डीसीपी जोन-3 के पद पर तैनात हैं। दोनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना की जांच जारी है। इस बीच अब तक की जांच से यह साफ हो गया है कि मेहती दीक्षित आत्महत्या के इरादे से 9वीं मंजिल पर पहुंची थीं। उन्हें सुबह 9:20 बजे कैंपस में प्रवेश करते देखा गया। ठीक 11 मिनट बाद 9:31 बजे उन्होंने लिफ्ट के किनारे वाली खिड़की से छलांग लगा दी। 

8वीं मंजिल पर रहती हैं दादी 

इस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर उनकी दादी रहती हैं। जो इस वक्त पुणे में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेहती आत्महत्या करने के इरादे से ही यहां गई होगी। पुलिस को उस स्थान से उसकी एक चप्पल मिली है, जहां से उसने छलांग लगाई थी। फिलहाल उसके मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की जा रही है। जिससे मौत के पीछे की असली वजह सामने आएगी।

 200 पेज की एक डायरी मिली

पुलिस को घटना स्थल से 200 पेज की एक डायरी मिली है। इसे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मेहती इस डायरी में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी खास बातें लिखा करती थीं। इस डायरी में इस साल 1 जनवरी से लेकर आत्महत्या के कुछ घंटे पहले तक की सारी बातें लिखी हुई हैं। डायरी में कई कविताएं और शायरी भी लिखी हैं।