102 साल की सुकिया बाई ने बेटे की मदद से किया मतदान, बुजुर्गों के घर पहुंच कर रहे मतदान दल - khabarupdateindia

खबरे

102 साल की सुकिया बाई ने बेटे की मदद से किया मतदान, बुजुर्गों के घर पहुंच कर रहे मतदान दल



102 साल की सुकिया बाई ने बेटे की मदद से किया मतदान,

बुजुर्गों के घर पहुंच 
करवा रहे मतदान दल









जबलपुर चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा देते हुए डाक मत पत्रों के जरिए मतदान का सिलसिला सोमवार 8 नवंबर से शुरू कर दिया है। मतदान दल बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं और उनसे मतदान करवा रहे हैं । पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लड़ई लोहड़ी में 102 वर्ष की सुकिया बाई ने अपने बेटे की मदद से मतदान किया। अब तक के बुजुर्गों में यह सबसे ज्यादा उम्र वाली महिला मतदाता है।

जानकारी के अनुसार फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने  मंगलवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया है । जबलपुर जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 1 हजार 891 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी । इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने मंगलवार 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जायेगा । मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं । मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है ।