विधानसभा चुनाव:- जबलपुर में 24 अभ्यर्थियों द्वारा 31 नामांकन दाखिल - khabarupdateindia

खबरे

विधानसभा चुनाव:- जबलपुर में 24 अभ्यर्थियों द्वारा 31 नामांकन दाखिल



जबलपुरl विधानसभा चुनाव के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन गुरुवार 26 अक्टूबर को जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से 18 अभ्यर्थियों द्वारा 24 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं । इस प्रकार निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के बाद जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों अभी तक 24 अभ्यर्थियों द्वारा 31 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जा चुके हैं ।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चौथे दिन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन से नीलेश अवस्थी ने इंडियन नेशनल कॉंग्रेस की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, विजय मोहन ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र के दो सेट एवं तान सिंह ठाकुर (तन्नु भईया ) ने नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरगी से नीरज सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, मांगीलाल ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से एक सेट, आनंद सिंह ने आम आदमी पार्टी की ओर से तीन सेट एवं सतेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र के तीन सेट दाखिल किये हैं ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट आज रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर केंट से राजेश श्रीवास्तव "सोनू" ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट, राजीव कुमार गुप्ता ने अखंड भारत चेतना दल की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, अशोक रोहाणी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक सेट, राजेश कुमार वर्मा ने आम आदमी पार्टी की ओर से एक सेट एवं श्रीमती रूपाली वर्मा ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह उर्फ घनश्याम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पनागर से आशा गोटियां ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट, पंकज पाठक ने आम आदमी पार्टी की ओर से एक सेट एवं गौरी शंकर तिवारी ने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया है ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा से सुभाष सिंह मरकाम ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है ।

इनके अलावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व से 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र का एक सेट जमा कर चुके अंचल सोनकर ने आज भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नाम निर्देशन पत्र का दूसरा सेट दाखिल किया है । वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर उत्तर से आज कोई भी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है ।