पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा:-
दो दिन जन्मभूमि के प्रवास के बाद हिमालय के बद्रीनाथ केदारनाथ के करूंगी दर्शन और वही करूंगी चिंतन
सरकार ने पिछले सालों में काम अच्छा किया लेकिन लोगो के सपने पुरे करने के लिए जिस कांग्रेस सरकार को 20 साल पहले ध्वस्त किया था उसके बाद लोगो के कितने अपने पूरे हुए इसका आत्मचिंतन मंथन करना जरूरी
गौ संवर्धन और रक्षण के उपाय संतोष जनक स्थित में नही पहुंच पाया
राज्य और केंद्र में सरकार होने के बाद भी धार की भोजशाला में सरस्वती माता की प्रतिमा वापिस गद्दी पर नही विराज पाई
रायसेन और विदिशा के मंदिरों के पट नही खुल सके
भगवान से प्रार्थना करूंगी …