कांग्रेस CEC की आज दिल्ली में फिर होगी बैठक मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर हो सकता है पुनर्विचार - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस CEC की आज दिल्ली में फिर होगी बैठक मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर हो सकता है पुनर्विचार

  जबलपुर। दिल्ली में कांग्रेस सेक की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी के अलावा अन्य दिग्गज शिरकत करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से राजस्थान चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची पर मंथन होना है। हालांकि उम्मीद यह भी की जा रही है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर घोषित किए गए प्रत्याशियों के कुछ नाम पर पुनर्विचार भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए भी लाजिमी लग रहा है क्योंकि कुछ  स्थान पर विरोध के स्वर बुलंदियों तक गूंज रहे हैं।