विधानसभा चुनाव में दिए गए एफिडेविट से खुला राज, सचिन पायलट दे चुके हैं सारा को तलाक - khabarupdateindia

खबरे

विधानसभा चुनाव में दिए गए एफिडेविट से खुला राज, सचिन पायलट दे चुके हैं सारा को तलाक



 राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम तथा दिग्गज कांग्रेसियों में शुमार सचिन पायलट के निजी जीवन का एक राज उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए एफिडेविट ने खोल दिया। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि 19 साल पूर्व जिस सारा नाम की युवती से उनका विवाह हुआ था, उससे अब तलाक हो चुका है। उन्होंने खुद भरे एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि शेरे कश्मीर फारूक अब्दुल्ला की बेटी है।

 सचिन पायलट व सारा पायलट के तलाक की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। सचिन पायलट ने राजस्‍थान विधानस चुनाव शपथ में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्‍चों के नाम लिखे हैं। उल्‍लेखनीय है कि सचिन पायलट व सारा पायलट ने साल 2004 में लव मैरिज की थी। सारा पायलट जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्‍दुल्‍ला की बेटी व उमर अब्‍दुल्‍ला की बहन हैं। सचिन पायलट व सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी। फिर सारा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ सचिन पायलट से शादी की थी। टोंक विधानसभा सीट पर राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 के शपथ पत्र में सचिन पायलट ने पत्‍नी के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था।