आंध्र प्रदेश में यात्री ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा हुए घायल, कई बगियां उतरी पटरी से - khabarupdateindia

खबरे

आंध्र प्रदेश में यात्री ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा हुए घायल, कई बगियां उतरी पटरी से






आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिला अंतर्गत जो मंडा कंठकपाली में दो यात्री ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में 10 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। कई बोगियां पटरी से उतर गई है। रेल प्रबंधन के आला अधिकारी तथा तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुटे हैं।

आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दो पैसेंजर ट्रेने आपस में टकरा गई, जिससे कई बोगियां बेपटरी हो गई. रेल हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि हादसे में कितनी लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है,आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई.ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हो गई. उसी समय आ रही पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई।







हेल्पलाइन नंबर

0674- 2301625

0674- 2301525

0674- 2303069

बीएसएनएल नंबर- 08912746330/ 08912744619

एयरटेल सिम- 8106053051/ 8106053052

बीएसएनएल सिम- 8500041670/8500041671