रिटायर्ड जज सिन्हा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या - khabarupdateindia

खबरे

रिटायर्ड जज सिन्हा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या



उज्जैन-इंदौर में सीजेएम और एडीजे रहे रिटायर्ड जज पी के सिन्हा ने कल अज्ञात कारणों के चलते अपने भोपाल हबीबगंज स्थित निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के पहले लिखे सुसाइड नोट में मानसिक तनाव ,डिप्रेशन को कारण बताते हुए किसी को भी इसके लिए दोषी न ठहराने का लेख किया है।

इस खबर के फैलते ही उनके इष्ट मित्रों में शोक की लहर व्याप्त है।सभी एक शानदार व्यक्तित्व वाले मित्र के इस प्रकार आत्म हत्या करने की घटना पर सहज विश्वाश नहीं कर पा रहे है।भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए गए है।