जबलपुर। माइनिंग ऑफिस में मंगलवार को लोकायुक्त विशेष स्थापना शाखा पुलिस ने एक होमगार्ड सैनिक तथा ड्राइवर को ₹12000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दरअसल यह रिश्वत एक स्टोन क्रशर के केस हल्का करवाने के नाम पर ली जा रही थी।
आवेदक - गिरधारी सिंह पटेल पिता स्वर्गीय श्री प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर
आरोपीगण-1. होमगार्ड सैनिक क्रमांक 260 नंदलाल झारिया उम्र 55 वर्ष कार्यालय क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर
2. विनोद कुमार सेन उम्र 55 वर्ष प्राइवेट ड्राइवर खनिज विभाग जबलपुर
ट्रैप दिनांक - 31 octobar को
ट्रैप राशि - ₹ 12,000/-
घटनास्थल- कार्यालय क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के सामने रोड कटंगा टीवी टावर के पास
कार्य - आवेदक ने 26 octobar को स्वयं के ट्रैक्टर से मानेगांव क्रेशर से ₹2500 की रसीद कटवा कर गिट्टी मंगवाई थी जिसे खनिज विभाग के सैनिक नंदलाल झरिया द्वारा सिवनी टोला के पास पकड़ लिया था जुर्माना कम करवाने एवं केस हल्का बनवाने के एवज में ₹15000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में दिनांक 30 तारीख को की गई थी शिकायत सत्यापन पर सैनिक नंदलाल झारिया व प्राइवेट ड्राइवर विनोद कुमार सेन मोलभाव करने पर ₹12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ।
ट्रैप दल में पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर था।