सीएम के रोड शो में जेबकतरों की रही मौज, थाने पहुंचे कई मामले, नर्मदापुरम का मामला - khabarupdateindia

खबरे

सीएम के रोड शो में जेबकतरों की रही मौज, थाने पहुंचे कई मामले, नर्मदापुरम का मामला

सीएम की रोड शो में जेबकतरों की रही मौज,


 

मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार को हुई सभा वा रोड शो के दौरान जेब कतरों व चिरकुटों की मौज रही। इन तत्वों ने कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपना शिकार बनाया। रोड शो व सभा के उपरांत थाने में कई मामले पहुंचे। पुलिस शिकायतों को दर्ज कर जांच कर रही है।

नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो व जनसभा की। सीएम की सुरक्षा में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही किंतु इस सुरक्षा व्यवस्था के बीच भीड़ में जेबकतरे, चोर भी सक्रिय रहे। जिन्होंने सीएम के स्वागत करने आए कुछ भाजपा नेता, व्यापारियों के जेब काट नगदी रुपए व गले से सोने की चेन निकाल ली। यह घटनाएं रोड-शो के दौरान सीएम की गाड़ी के 10-15 फीट के अंदर हुई। रोड शो के बीच जेब कटने, पर्स, गले से सोने की निकालने की बात उजागर हुई। पुलिस ने घटनाओं का पता लगाने के लिए पूरी रात शहर के गली पूछो में लगे शासकीय प्राइवेट सीसी कैमरा में कैद फुटेज की भी काफी पड़ताल की है।