अमेरिका के ल्यूइस्टन में बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात में 3 जगह अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 5 दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमलावर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है तथा उसने अपनी फोटो भी फेसबुक पर जारी की है। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक उन्होंने आम लोगों से अपनी जान बचाने के लिए घरों में ही रहने की अपील की है।
हमलावर की तस्वीर सामने आ गई है। वह हाथ में गन लेकर फायर करते और जाते हुए दिख रहा है। हमलावर ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है। हमलावर का नाम रॉबर्ट कार्ड बताया जा रहा है हालांकि अभी इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है।
एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है कि वह फरार है। सन जर्नल के मुताबिक इस शख्स ने तीन अलग-अलग कमर्शियल सेंटर्स में गोलीबारी की। इनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां और एक वॉलमार्ट सेंटर शामिल है। ल्यूइस्टन, एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है।