जबलपुर। मदन महल पहाड़ी पर स्थित हज़रत पीराने पीर की दरगाह मे ग्यारहवीं शरीफ के उर्स मेला मे हज़ारो की तादाद मे अक़ीदतमंदो ने हाजरी पेश की। दरगाह मे सेकड़ो की तादाद मे चादरें शरीफ पेश की गई। हिंदू धर्मालंबियो ने भी बड़ी संख्या मे मे सलामी पेश की। दूर दराज से आये जायरीनों ने हाजरी पेश कर मेले का आनंद लिया।
जल्सागाह मे- अपरान्ह जुमा की नमाज़ के बाद मुतवल्ली सैय्यद कादिर अली कादरी की सदारत मे आयोजित जल्सए गौसिया मे सज्जादानशीन बासित अली कादरी ने नअत शरीफ व मनक़बत पाक पेश की। बाबर खां बंदानवाजी, असलम बाबा, मुख्तार नादिर सहित अन्य सूफी हज़रात शरीक हुए। सूफी हज़रात ने हिंदू मुस्लिम धर्मालंबियो को संभोधित करते हुए कहा कि मदन महल दरगाह कौमी एकता की पहचान है और दुआ फरमाइ कि यूही संस्कारधानी मे अमन शांति भाईचारा क़ायम रहे।
दस्तारबंदी- सज्जादानशीन मुबारक कादरी, निज़ाम कादरी, आफताब कादरी, जुल्फिकार कादरी, मंसूर अली, याकूब अली शाह, इनायत कादरी, आबिद अली, शराफत अली ने हाजरीन की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। मुहम्मद अली राजा,अब्बू बाबा कादरी, असगर कादरी, सैय्यद इदरीस अली, सलामत अली, अंसार कादरी, राज अली ने तबरूख पेश किये। साय मगरिब की नमाज़ के बाद सलातो सलाम पेश किया गया।
आखरी मेला - सज्जादानशीन मुबारक कादरी ने बताया कि आगामी 9 नवम्बर जुमरात को ग्यारहवीं शरीफ का मेला लगेगा। इस मौके पर सूफी संत सम्मेलन का एहतेमाम किया जायेगा।