एडीएम के रीडर चपरासी रिश्वत लेते पकडे गए - khabarupdateindia

खबरे

एडीएम के रीडर चपरासी रिश्वत लेते पकडे गए

एडीएम के रीडर चपरासी रिश्वत लेते पकडे गए

जबलपुर,कटनी: (ईएमएस)। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस टीम गुरुवार को फिर एक बार हरकत में आई और एडिशनल कलेक्टर कार्यालय कटनी में दी। जहां पदस्थ रीडर व चपरासी को रिश्वत के मामले में रंगेहाथ पकड़ा। वे एसडीएम के आदेश मे सुधार के बदले रिश्वत मांग रहे थे। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहिणी प्रसाद पटेल पिता स्व.रामस्वरूप पटेल उम्र 75 साल निवासी वार्ड नंबर 4 बरही तहसील बरही जिला कटनी ने लिखित आवेदन दिया था कि उसकी पत्नी उमा देवी ने 1 एकड़ जमीन खरीदी थी। जिस की चौहद्दी नक्शा सुधार एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी। जिसका निराकरण करने के लिए एडिशनल कलेक्टर कटनी के आफिस में पदस्थ दिनेश कुमार खरे रीडर ने 5000 की मांग की है। जिस पर गुरुवारक को कार्रवाई करते हुए न्यायालय एडिशनल कलेक्टर कटनी जिला कटनी में आरोपी रीडर 5000 रुपए सह आरोपी गणेशन पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था। उक्त दोनों आरोपी गणों को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद की गई।