वित्त मंत्री: रुपया नहीं गिर रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है' - khabarupdateindia

खबरे

वित्त मंत्री: रुपया नहीं गिर रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है'

वित्त मंत्री: रुपया नहीं गिर रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है'

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया है। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिरते रुपये पर अपनी बात रखी और कहा कि भारतीय रुपया फिसल नहीं रहा है, बल्कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री ने यह बात वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं हैं। दरअसल, निर्मला सीतारमण इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। यहां भारत की विकास कहानी और मजबूत अर्थव्यवस्था के बारे में बोलते हुए रुपया पर अपनी बात रखीं। बता दें कि वित्त मंत्री का यह बयान रुपये के 82.69 के सर्वकालिक निचले स्तर तक गिरने के कुछ दिनों बाद आई है।