रश्मिका मंदाना एक्स बॉयफ्रेंड की आज भी हैं अच्छी दोस्त
साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रश्मिका फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं और इसी सिलसिले में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना से कुछ सवाल पूछे गए, जिनका जवाब उन्हें हाय या गुडबाय कहकर देना था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर वह किसी पार्टी में अपने एक्स और उसके नए पार्टनर से मिलती हैं, तो उनका रिएक्शन कैसा होगा। इस पर रश्मिका ने हाय जवाब दिया और कहा, 'मैं अपने एक्स के साथ आज भी दोस्त हूं। मैं उनके पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर सबसे मिलना पसंद करूंगी।' इसके साथ ही रश्मिका ने कहा, 'मुझे पता है कि यह अच्छा गुण नहीं है, लेकिन मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं, तो यह अच्छा है।'रश्मिका मंदाना का नाम इन दिनों विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने विजय को लेकर बात की और कहा, 'ये बहुत क्यूट है। मैंने और विजय ने एक साथ काफी जल्दी-जल्दी काम किया है। हम इंडस्ट्री में नए थे और नहीं जानते थे कि इंडस्ट्री कैसी है। ऐसे में हम दोनों की विचारधारा मिली और हम दोस्त बन गए। और आपके बहुत सारे दोस्त होते हैं, ये वैसा ही है।'
फिल्म 'गुडबाय' में रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और पावेल गुलाटी के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, इस फिल्म के बाद रश्मिका रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनू' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'पुष्पा 2' में भी दिखाई देंगी।