Jabalpur : आशीष अस्पताल के डायरेक्टर की लाश रेल पातों पर मिली, पढ़िए पूरी खबर
Highlights: 2 दिन पहले सुबह कार पर सवार होकर निकला था घर से डॉक्टर
जबलपुर। 20 अक्टूबर की सुबह 5.30 घर से निकले जबलपुर के आशीष हास्पिटल के लापता 40 वर्षीय डॉ.शिवकांत गुप्ता की लाश आज 22 अक्टूबर को उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के करीब 1 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रेक में मिली है। अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़े होने की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए जबलपुर पुलिस से संपर्क कर मोबाइल पर फोटो भेजे। फोटो के आधार पर मृतक की पहचान लापता डॉ. शिवकांत गुप्ता के रूप में हुई है। मामले की जानकारी लगते हुए मदनमहल थाना पुलिस और शिवकांत के परिजन देर रात उमरिया के लिए रवाना हो गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है, पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी पाली आरके झारिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन से ट्रेक पर लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच के बाद मृतक की पहचान जबलपुर नेपियर टाउन निवासी 40 वर्षीय डॉ. शिवकांत गुप्ता के रूप में की गई थी । मामले की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गई थी। परिजनों के साथ जबलपुर पुलिस पाली पहुंची है।